दिल्ली. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा के गढ़ उत्तर प्रदेश से पीएम नरेंद्र मोदी को खुली चुनौती दी है. भूपेश बघेल ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री को चुनौती देता हूं अगर उनमें हिम्मत है तो मेरी चुनौती स्वीकार करें.
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ विधानसभा में हो रहे उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि यूपी में भाजपा के विधायक मारपीट और अराजकता पर उतारू हैं. मोदी के हर खाते में 15 लाख डालने और 15 करोड़ लोगों को रोजगार देने का वादा हवा हो गया. ऐसे में किस मुंह से ये लोग वोट मांग रहे हैं.
सीएम ने कहा कि यूपी में धान का समर्थन मूल्य 1700 रुपये प्रति क्विंटल है, लेकिन छत्तीसगढ़ में धान 2500 रुपये क्विंटल सरकार खरीद रही है. उन्होंने कहा कि मोदी में दम है तो देशभर में स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट जिसमें फसलों का समर्थन मूल्य दोगुना करने की सिफारिश की गई है, उसे लागू करें. भारतीय जनता पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में भी इसका वादा किया था.