रायपुर- छत्तीसगढ़ में सियासत की चिड़िया इन दिनों खूब उड़ रही है. पीसीसी चीफ भूपेश बघेल ने अब बकायदा आमंत्रण पत्र छपवाकर मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह को न्यौता भेजा है. इस आमंत्रण पत्र का नाम दिया गया है ‘विकास खोज यात्रा’.

मुख्यमंत्री को भेजे गए आमंत्रण पत्र में भूपेश बघेल ने लिखा है कि छत्तीसगढ़ की जनता ने विकास की चिड़िया खोजने के लिए विकास खोज यात्रा का आयोजन करने का निर्णय़ लिया है. बघेल ने लिखा है कि जनता ने यह भी फैसला लिया है कि इस विकास की चिड़िया का पता आप खुद बताएंगे. अतः अनुरोध है कि अपनी उपलब्धता के अनुसार विकास की चिड़िया खोजने के लिए स्थान औऱ तारीख तय करके सूचित करें. भूपेश बघेल ने इस पत्र के जरिए अपने आप को मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह का अभिन्न मित्र भी बताया है.

दरअसल पिछले दिनों मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह ने सरगुजा के लुंड्रा के बटवाही गांव में आयोजित सभा में कांग्रेस पर चुटकी लेते हुए कहा था कि पिछले 50 सालों तक राज करने वाले जानते भी है कि विकास किस चिड़िया का नाम है. मुख्यमंत्री की इस टिप्पणी पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल ने ट्विटर पर सवाल उठाया था. जवाब में मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह ने पलटवार करते हुए कहा था कि विकास रायपुर में बैठकर देखने से नहीं दिखेगा, एक बार बस्तर-दंतेवाड़ा घूम आइए.