Bhupesh Cabinet Meeting : रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आज उनके रायपुर निवास कार्यालय में सुबह 11 बजे मंत्रिपरिषद की बैठक आयोजित की गई है. कैबिनेट की इस बैठक में कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं. वहीं सीएम बघेल मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद दोपहर 12.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बेमेतरा और कोरिया जिले के चिटफंड निवेशकों को राशि का अंतरण करेंगे. उसके बाद मुख्यमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये विभिन्न जिलों में विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण भी करेंगे.

भूपेश कैबिनेट की बैठक (Bhupesh Cabinet Meeting)

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक होगी. बैठक में धान खरीदी और कस्टम मिलिंग नीति पर फैसला लिया जा सकता है. महिलाओं, किसानों, मजदूरों, कर्मचारियों के हित में भी बड़े फैसले लिए जा सकते हैं.

प्रदेश के पहले गन्ना बेस एथेनॉल प्लांट का उद्घाटन

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 11 बजे करेंगे प्रदेश का पहला गन्ना बेस एथेनॉल प्लांट का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे वर्चुअल लोकार्पण में प्रदेश के केबिनेट मंत्री और कवर्धा विधायक मो.अकबर भी शामिल होंगे. 35 एकड़ में फैला 141 करोड़ रुपए की लागत से बना प्रदेश का पहला गन्ना बेस एथेनॉल प्लांट. पीपीपी मॉडल से बनने वाला देश का पहला एथेनाल प्लांट है. किसानों को होगा लाभ गन्ना राशि की भुगतान मिलेगी तत्काल. क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को भी रोजगार मिलेगा . इसके साथ ही वर्चुअल के माध्यम से जिले के विकास के लिए 355 करोड़ 50 लाख रुपये के 133 कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.

Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक