रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार को अपने निवास कार्यालय में कैबिनेट की बैठक लेंगे. बैठक सुबह 11 बजे आयोजित की गई है. मीटिंग में आरक्षण, कर्मचारी हड़ताल सहित कुछ अन्य मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. इन मुद्दों को लेकर कैबिनेट में बड़ा फैसला लिया जा सकता है.

बता दें कि नियमितिकरण की मांग को लेकर संविदा कर्मचारियों ने हड़ताल की थी. हालांकि बीते दिनों कर्मचारियों ने हड़ताल स्थगित कर दी थी. हड़तालियों की मांग थी कि सरकार संविदा कर्मियों को नियमित करे. इसी मांग को लेकर कर्मचारी लंबे समय तक अनशन करते रहे.

इस मुद्दे को लेकर बैठक में चर्चा होगी. जिसमें बड़ा फैसला लिया जा सकता है. साथ ही आरक्षण समेत अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें