रायपुर। 12 बजे से भूपेश कैबिनेट की बैठक मुख्यमंत्री निवास में होने जा रही है। प्रधानमंत्री के साथ हुई चर्चा के अगले दिन हो रही होने जा रही इस बैठक में कोरोना वायरस और लॉकडाउन के मद्देनजर कई अहम फैसले लिए जा सकते है. जिसमें जनता को कुछ राहत देने पर फैसला हो सकता है. उम्मीद की जा रही है बैठक में ट्रांसपोटर्स और दुकानदारों को तालेबंदी में राहत देने पर फैसला लिया जा सकता है.

कैबिनेट की बैठक में खरीफ सीज़न की तैयारियों की समीक्षा भी होगी. खाद और बीज के भंडारण और उपलब्धता पर समीक्षा होगी. धान खरीदी केंद्रों में हो रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा भी इस बैठक में संभावित है. इसके अलावा खेती के दौरान फिजिकल डिस्टेंसिंग के पालन को सुनिश्चित करने के उपायों पर चर्चा होगी. 21 मई से सरकार धान के अंतर की राशि का भुगतान शुरू करने जा रही है. इस पर भी कैबिनेट में चर्चा हो सकती है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मंगलवार को हुई मुख्यमंत्रियों की बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लॉकटों के संबंध में फैसला राज्य सरकार की सहमति से लेने के सुझाव दिए थे. जिसके बाद प्रधानमंत्री ने लॉकडाउन 4.0 मुख्यमंत्रियों के सुझाव पर लेने की बात कही थी. इसे जुड़ी कई अहम तैयारी पर भी कैबिनेट में चर्चा हो सकती है.

राज्य में दूसरे राज्यों से प्रवासी मजदूरों का आने का सिलसिला शुरू हो गया है. इससे पैदा होने वाले हालात पर भी मंत्रियों के बीच चर्चा होने की बात कही जा रही है.