रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राहुल गांधी को एक पत्र लिखा है. जिसमें लिखा है कि गांधी नेहरू परिवार का भारत को गरीब राष्ट्र की श्रेणी से आधुनिक राष्ट्र बनाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा है. गांधी नेहरू परिवार ने देश के लिए जो कुर्बानियां दी हैं, वो अविस्मरणीय हैं. 135 वर्षों पुरानी कांग्रेस पार्टी ने पूर्व में भी अनेक संकटों का सामना किया हैं, लेकिन कांग्रेस के लाखों-करोड़ों कार्यकर्ताओं की गांधी नेहरू परिवार के प्रति आस्था सदैव अडिग रही है. देश की जनता ने लोकतांत्रिक परम्पराओं के अनुरूप ही गांधी नेहरू परिवार के प्रति अपनी आस्था व्यक्त की है.

पत्र में आगे लिखा है कि वर्तमान में भी पार्टी के अंदर कुछ नेताओं द्वारा सार्वजनिक रूप से वैचारिक असहमति की चर्चा आरंभ की गयी है. मेरा सभी पार्टी जनों से अनुरोध हैं कि चुनौती की इस घड़ी में पार्टी में एकजुटता बनाये रखें, कांग्रेस की हमेशा यह परम्परा रही हैं कि पार्टी में विभिन्न स्तरों पर हर मुद्दे पर विस्तृत चर्चा कर लोकतांत्रिक पद्धति से ही निर्णय लिये जाते रहे हैं.

हमें यह स्मरण है कि राहुल के नेतृत्व में ही कांग्रेस द्वारा गुजरात विधानसभा चुनावों में प्रभावी प्रदर्शन किया था. म.प्र., राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार गठन का मार्ग प्रशस्त किया था. देश की वर्तमान संकट की स्थिति से उबारने में सोनिया एवं राहुल ही एकमात्र आशा की किरण दिखाई देते हैं. देश की सम्पूर्ण जनता विशेषकर गरीब, मजदूर और किसान, युवकों की आशायें कांग्रेस पर ही केन्द्रित हैं. हम सब कांग्रेस जन आपको आश्वस्त करना चाहते हैं कि देश के कांग्रेस पार्टी के लाखों-करोड़ों कार्यकर्ताओं की आपके नेतृत्व में पूर्ण आस्था है. आपके मार्गदर्शन में ही छत्तीसगढ़ राज्य में अनेक अभिनव योजनायें आरंभ की गयी हैं, जिनसे गरीब, किसान, मजदूर, युवकों, व्यापार और उद्योग को बढ़ावा मिल रहा हैं.

बघेल ने कहा कि असहमति के स्वरों के बीच अविचलित रहते हुए देश को नई दिशा दिखाएं और कांग्रेस का नेतृत्व दोबारा संभाले. हमें पूर्ण आशा है कि आप के ओजस्वी नेतृत्व में कांग्रेस दोबारा नई ऊंचाइयों को स्पर्श करेगी. देशवासियों के समक्ष उत्पन्न संकट और चुनौतियों पर विजय प्राप्त की जा सकेगी.