रायपुर. प्रदेश के बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर है. वन विभाग 705 वन रक्षकों की भर्ती करने जा रहा है. जानकारी के मुताबिक वन विभाग ने प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है. फाइल वित्त विभाग भेजी गई है.

वन रक्षकों की नियुक्ति 12वीं के प्रतिशत और फिजिकल टेस्ट के आधार पर होगी. भर्ती के लिए जल्द विज्ञापन निकाला जाएगा.

इसे भी पढ़े- BREAKING : पंचायतों में 10 हजार से ज्यादा भर्ती के साथ होगी संविदा कर्मियों के वेतन में बढ़ोतरी, मंत्री टीएस सिंहदेव ने दी जानकारी

बता दें कि भूपेश सरकार प्रदेश के बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध करा रही है. सरकार ने 15 सौ शिक्षकों की भर्ती कर रही है. इसके अलावा आदिवासी अंचल में अलग से शिक्षकों की भर्ती होगी. कॉलेजों में प्रोफेसरों की भर्ती करने जा रही है. वहीं पंचायत विभाग में भी हजारों भर्तियां निकलने वाली है. पिछले दिनों इसकी जानकारी मंत्री टीएस सिंहदेव ने दी थी.