रायपुर. धान खरीदी को लेकर मंत्रालय में आयोजित मंत्रिमंडलीय उपसमिति की बैठक में बड़ा निर्णय लिया गया है. बैठक में खरीदी विपणन वर्ष 2022-23 के लिए धान खरीदी लक्ष्य तय कर लिया गया है. इस बार सरकार 110 लाख मीट्रिक टन लक्ष्य के साथ धान खरीदी करेगी.

बैठक के बाद मीडिया से चर्चा के दौरान खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने बताया कि इस वर्ष 110 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी की जाएगी. इसके लिए करीब साढ़े 5 लाख गठान बारदाने की आवश्यकता होगी.

पूरा हुआ पिछले वर्ष के धान का उठाव

वहीं मंत्री ने बताया कि पिछले विपणन वर्ष का धान समितियों में बचा नहीं है. धान का पूरा उठाव किया जा चुका है. साथ ही सेंट्रल पूल में जो तय रेशियो है उसेक मुताबिक चावल भी जमा किया जा चुका है.

मंत्री रविंद्र और अकबर भी रहे मौजूद

बता दें कि मंत्रालय में आज धान खरीदी और खरीदी के दौरान व्यवस्थाओं समेत तमाम विषयों पर विस्तार से चर्चा करने के लिए खाद्य मंत्री अमरजीत भगत की अध्यक्षता में मंत्रिमंडलीय उपसमिति की बैठक आयोजित की गई थी. जिसमें कृषि मंत्री रविंद्र चौबे और परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर भी शामिल थे.

बैठक में शामिल मंत्रिगण

इसे भी पढ़ें : भूपेश बघेल का ED से सवाल : सीएम साहब और सीएम मैडम कौन है ? पहले ये बताए ईडी, रोहित रंजन मामले में बीजेपी पर लगाया अपराधियों को बचाने का आरोप