रायपुर. एआईसीसी के छत्तीसगढ़ सचिव डॉ चंदन यादव और डॉ अरुण उरांव प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल, पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत, कांग्रेस कार्यसमिति सदस्य और दुर्ग के लोकसभा सदस्य ताम्रध्वज साहू दिल्ली से रायपुर सुबह 8 बजे जेट के नियमित विमान सेवा द्वारा आएंगे.

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया, छत्तीसगढ़ के पर्यवेक्षक मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस विधायक दल के नेता टीएस सिंहदेव दिल्ली से विशेष विमान के द्वारा दिल्ली से रायपुर के लिये रवाना होकर दोपहर 12 बजे रायपुर पंहुचेंगे. रायपुर आने के बाद सभी नेता राजीव भवन रायपुर के प्रथम तल में स्थित संचार विभाग के पत्रकार वार्ता कक्ष में कांग्रेस विधायक दल की बैठक में सम्मिलित होंगे और इसी महत्वपूर्ण बैठक में छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा की जाएगी.

सभी नवनिर्वाचित विधायकों के लिए राजीव भवन के प्रथम द्वार से प्रवेश की व्यवस्था की गई है. आज कांग्रेस विधायक दल की बैठक के अवसर पर उपस्थित होने वाले कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं के लिए बैठक व्यवस्था विशेष रूप से की गई है. इस अवसर पर एक बड़ा पंडाल लगाया गया है और कार्यकर्ताओं के बैठने के लिए कुर्सी की व्यवस्था भी की गई.

पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री आरपीएन सिंह और एआईसीसी के प्रवक्ता जयवीर शेरगिल दोपहर 2 बजे दिल्ली से रायपुर आने वाली नियमित विमान सेवा के द्वारा रायपुर आएंगे और छत्तीसगढ़ की नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से शामिल होंगे.