रायपुर. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल ने एक बार फिर रमन सिंह को विकास पर बहस के लिए ट्विटर पर चुनौती दी है. बीजेपी के छत्तीसगढ़ को ट्वीट करते हुए भूपेश ने पूछा है इतनी बेचैनी क्यों, अफरातफरी क्यों. बहस के लिए समय ही तो मांगा है कुर्सी थोड़े ही मांगी है.

गौरतलब है कि दो दिन पहले ट्विटर पर विकास को लेकर भूपेश बघेल और बीजेपी सरकार के मंत्रियों के बीच तीखी बहस हुई थी. दरअसल, मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने बयान दिया था कि विकास भूपेश बघेल को नज़र आने लगेगा जब वे अपना नज़रिया बदलें. इसके बाद भूपेश बघेल ने ट्वीट किया जिसमें उन्होंने डॉयलाग्स की तर्ज पर मुख्यमंत्री डॉक्टर सिंह को विकास की बहस पर चुनौती दी. भूपेश ने लिखा कि जगह और समय मुख्यमंत्री तय कर लें. वे कैमरे के सामने विकास के मुद्दे पर बहस के लिए तैयार हैं.

इस ट्वीट के बाद बीजेपी के मंत्रियों ने भूपेश के खिलाफ चौरतफा मोर्चा खोल दिया. प्रेम प्रकाश पांडेय ने भूपेश से राहुल गांधी को बहस के लिए बुलाने को कहा. वहीं, अमर अग्रवाल ने कहा कि भूपेश का कद ऐसा नहीं है कि वो रमन सिंह से बहस कर सकें. मंत्री अजय चंद्राकर ने भी भूपेश के खिलाफ मोर्चा खोला. भूपेश ने इनका जवाब दिया तो फिर से चंद्राकर ने कई ट्विट किया.

इस बीच कांग्रेस का महाबंद हुआ . जिसमें ये बहस पीछे छूट गई. लेकिन भूपेश ने फिर से नया ट्वीट करके चर्चा छेड़ दी है.