रायपुर. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर राजू क्षत्री मामले में थानेदार वाईएन शर्मा को न्याय नहीं मिला या लीपापोती की गई तो सरकार कांग्रेस की ओर से बड़े आंदोलन को झेलने के लिए तैयार रहे. उन्होंने लिखा है कि छत्तीसगढ़ को गुंडों का प्रदेश बनाने की मंशा रखने वाले चेत जाएं. ये मेरी खुली चेतावनी है.
उन्होंने ये धमकी अपने ट्वीटर एकाउंट से दी है. भूपेश बघेल ने इस विषय पर दो भागों में ट्वीट किया है.पहले भाग में टीआई के आरोपों पर ख़बर लगी है. फिर भूपेश ने लिखा है कि कांग्रेस जनता के मुद्दे उठाती है तो उस पर मुकदमे दर्ज कर दिये जाते हैं. जबकि बीजेपी विधायक की गुंडागर्दी के बाद भी उसे क्लीन चिट दी जा रही है. भूपेश ने कहा है कि ये गुड गवर्नेंस नहीं बल्कि मूक गवर्नेंस है.
कांग्रेस ने इस मुद्दे को लेकर सोमवार को ट्वीटर पर वार छेड़ दिया था जिसके बाद ट्वीटर पर हैशटैग बीजेपीकागुंडाराज टॉप टेन में ट्रेंड करने लगा था.
एक तरफ जनता की आवाज उठाने वाले हजारों कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर भाजपा सरकार बेवजह मुकदमे दायर कर रही है और वहीं दूसरी ओर आतंक, भय और दहशत का माहौल पैदा करने वाले भाजपा विधायक को सरकार क्लीनचिट दे रही है. यह 'गुड गवर्नेंस' नहीं 'मूक गवर्नेंस' है. 1/2 #BJPKaGundaraj pic.twitter.com/OtQHfvmwzB
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) March 6, 2018
मुख्यमंत्री जी, सनद रहे, अगर मामले की लीपापोती हुई और थानेदार शर्मा जी को न्याय नहीं मिला तो फिर सरकार बड़े आन्दोलन के लिए तैयार रहे. छत्तीसगढ़ को 'गुंडों का प्रदेश' बनाने की मंशा रखने वाले समय से पहले चेत जाएं. यह मेरी खुली चेतावनी है. 2/2#BJPKaGundaraj
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) March 6, 2018