रायपुर- मंत्री की कथित सेक्स सीडी कांड मामले में संदिग्ध रहे रिंकू खनूजा की आत्महत्या मामले में पीसीसी चीफ भूपेश बघेल ने सरकार औऱ सीबीआई पर कई गंभीर सवाल उठाए हैं. बघेल ने आरोप लगाते हुए कहा है कि राज्य सरकार के दबाव में सीबीआई इस मामले में अपनी जांच जल्द पूरी करना चाहती है, जबकि यही वक्त है कि सीबीआई को इस मामले में विस्तृत जांच की जानी चाहिए. अभी ऐसे कई अहम सवाल हैं, जिसके जवाब सीबीआई को ढूंढे जाने की जरूरत है. भूपेश बघेल ने मांग की है कि सेक्स सीडी मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए. बघेल ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के जज की अध्यक्षता में बनी कमेटी से पूरे मामले की जांच कराए जाने की जरूरत है.
रिंकू खनूजा की मौत को लेकर बघेल ने कहा कि जिन परिस्थितियों में खनूजा की मौत हुई है. यह सुनियोजित हत्या लग रही है. हमारे विधि और तकनीकी विशेषज्ञों की पड़ताल में यह बात साफ हुई है कि यह आत्महत्या नहीं है. लिहाजा जिन बिंदुओं का उल्लेख किया जा रहा है, सीबीआई उसकी जांच क्यों नहीं कर रही? भूपेश बघेल ने कहा कि घटनास्थल पर जिस कमरे में रिंकू खनूजा को फांसी लगाकर आत्महत्या करना बताया जा रहा है, उस कमरे की हाइट पांच फुट से ज्यादा नहीं है, जबकि कांग्रेस के डेलीगेशन से परिजनों ने कहा था कि रिंकू की हाइट पांच फुट दस इंच है. डर की वजह से परिवार ने अब इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं किया है.
भूपेश बघेल ने कहा कि असली और नकली सीडी के तार सीएम हाउस से भी जुड़े हुए हैं. जब राष्ट्रीय दल के अध्यक्ष को बुलाकर सीबीआई पूछताछ कर सकती है, तो ऐसे में उस दल की आशंकाओं के बीच सीएम हाउस को नोटिस देकर पूछताछ क्यों नहीं किया जा रहा है?  बघेल ने कहा कि प्रदेश में जिस तरह के राजनीतिक हालात बने हुए हैं, इसमें जांच एजेंसियों का दुरूपयोग किया जा रहा है. झीरम घाटी की जांच में षडयंत्र का जिक्र तक नहीं किया गया, अंतागढ़ टेपकांड में सीबीआई जांच के ऐलान के बाद भी जांच नहीं की गई. इंदिरा प्रियदर्शिनी बैंक घोटाले में बैंक मैनेजर उमेश सिन्हा की नार्को टेस्ट की रिपोर्ट आज तक थाने नहीं पहुंची.
बघेल ने कहा कि सीडी कांड मामले में बीजेपी नेता कैलाश मुरारका, एक रसूखदार व्यक्ति और लवली खनूजा से पूछताछ के बाद रसूखदार व्यक्ति का सीएम हाउस जाकर देर रात तक रूकना, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का रसूखदार व्यक्ति से दूसरे दिन जाकर मिलना. आखिर ऐसी क्या नौबत आ गई थी? बघेल ने कहा कि इन तमाम पहलूओं को जांच में शामिल किया जाना चाहिए. भूपेश बघेल ने आरोप लगाते हुए कहा है कि परिस्थितियों को देखकर लग रहा है कि सीबीआई सरकार के इशारों पर काम कर रही है.