चंडीगढ़। पंजाब दौरे पर चंडीगढ़ पहुंचे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि देश के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ कि पेट्रोल-डीजल के दाम 100 रुपए को पार कर गए. उन्होंने कहा कि आज महंगाई के कारण लोगों का जीना मुहाल हो गया है. बघेल ने कहा कि देश में अब कोई चाय की बात नहीं करता, क्योंकि यह कड़वी हो चुकी है. जो चाय की पत्ती 130 रुपए में मिलती थी, अब 500 के पार हो गई है.

पंजाब दौरे पर छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल, कांग्रेस भवन में सिद्धू के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में पंजाब के युवाओं के लिए विस्तार से बताया रोजगार के लिए रोडमैप

 

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि रसोई गैस 1000 के आंकड़े तक पहुंच चुकी है. दाल-तेल तक सब महंगे हो चुके हैं. थोक महंगाई पिछले 12 साल के उच्चतम स्तर पर है. ये 14.23% के स्तर तक पहुंच गया है. खुदरा महंगाई 5.59% हो गई है. भूपेश बघेल ने यूपीए सरकार के कार्यकाल को याद दिलाते हुए कहा कि यूपीए के वक्त क्रूड ऑयल 108 डॉलर प्रति बैरल था, अब 73 डॉलर प्रति बैरल होने के बाद भी पेट्रोल-डीजल महंगे बेचे जा रहे हैं. एक्साइज ड्यूटी की वजह से जनता की जेब से 24 लाख करोड़ वसूले गए. उन्होंने कहा कि केंद्र सेस हटा दे तो तेल सस्ता मिलेगा.

 

पीएम मोदी दें कालेधन का हिसाब- भूपेश बघेल

पंजाब में अवैध रेत खनन में ईडी की रेड को लेकर पूछे गए सवाल पर भूपेश बघेल ने कहा कि इसका जवाब पीएम मोदी को देना चाहिए. उन्होंने कहा था कि देश से कालाधन खत्म हो गया है, तो फिर ये कालाधन कहां से आया. इसके अलावा उन्होंने कहा है कि सिद्धू जी क्रिकेटर रहे हैं और वे जानते हैं कि खेल में एक्स्ट्रा प्लेयर्स भी होते हैं, चाहे वे खेलें या फिर ना खेलें, तो सीबीआई, ईडी यही एक्स्ट्रा प्लेयर्स हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि अभी कोर्ट में कुछ प्रूव नहीं हुआ है, इसलिए 10 करोड़ वाली बात कैसे मानी जा सकती है. बता दें कि कुछ दिनों पहले अवैध रेत खनन को लेकर सीएम चन्नी के भांजे के ठिकानों पर रेड पड़ी थी, जिसमें 10 करोड़ से ज्यादा की बेनामी संपत्ति का पता चला था.

कांग्रेस अब ‘शक्ति’ APP के जरिए कार्यकतार्ओं से पूछेगी पंजाब सीएम का चेहरा, चन्नी-सिद्धू में मची है होड़

 

सीएम बघेल ने कहा कि महंगाई सुरसा की तरह मुंह फैलाती जा रही है. लोग गरीब होते जा रहे हैं, केवल बीजेपी के लोग और उनके करीबी ही अमीर हुए हैं. भाजपा की संपत्ति 780 करोड़ से बढ़कर 4,850 करोड़ हो गई है. उनके मित्रों की संपत्ति प्रतिदिन एक हजार करोड़ की वृद्धि हो रही है. भूपेश बघेल ने कहा कि पहले रसोई गैस का सिलेंडर 410 रुपए का था. मोदी सरकार ने लोगों को फ्री गैस सिलेंडर देने की बात कही. जैसे ही सिलेंडर गरीबों के घरों में पहुंचा, उसकी कीमत बढ़ाकर 900 से 1000 कर दी. मोदी सरकार का मकसद घरों को उपले या लकड़ी से निजात दिलाना नहीं बल्कि अपने मित्रों का व्यापार बढ़ाना था.

 

भूपेश बघेल ने हाट-बाजार क्लीनिक की चर्चा की

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने हाट बाजार क्लीनिक की चर्चा करते हुए बताया कि इससे छत्तीसगढ़ के दूरस्थ इलाकों में रहने वाले ग्रामीणों को काफी लाभ हुआ है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में 44 फीसदी जंगल हैं और 32 फीसदी आदिवासी, जो एलोपैथिक दवाईयां नहीं खाना चाहते, लेकिन हाट बाजार क्लीनिक उन्हें इलाज देने में सक्षम हुआ है और मलेरिया से होने वाली मौतों में भी 65 फीसदी की कमी आई है. उन्होंने कहा कि हर राज्य की भौगोलिक स्थिति अलग होती है.

 

‘किसानों की दुश्मन मोदी सरकार, चुनाव में हार के डर से कृषि कानूनों को लिया वापस’

सीएम बघेल ने कहा कि करीब एक साल तक किसान दिल्ली बॉर्डर पर डटे रहे, लेकिन केंद्र ने काले कृषि कानून वापस नहीं लिए, लेकिन चुनाव में हार के डर से तुरंत कानूनों को वापस ले लिया.