रायपुर- छत्तीसगढ़ में कोरोना पाॅजिटिव मरीज का पहला मामला सामने आने के बाद भूपेश सरकार सतर्क हो गई है. एहतियात बरतने के साथ-साथ प्रदेश व्यापी तैयारियों की समीक्षा की जा रही है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सीएम हाउस में जहां आपदा प्रबंधन की आपात बैठक बुलाई है, वहीं मुख्य सचिवि आर पी मंडल और एसीएस टू सीएम सुब्रत साहू ने आनन-फानन में वीडियो कांफ्रेंसिंग बुलाई है. दो बजे से होने वाली इस कांफ्रेंसिंग में सभी कमिश्नर, कलेक्टर-एसपी, सीसीएफ, डीएफओ, जिला पंचायत सीईओ के साथ-साथ सीएमएचओ को अनिवार्य रूप से मौजूद होने के निर्देश दिए हैं. यह वीडियो कांफ्रेंसिंग सीएम हाउस में होगी.
कोरोना वायरस पाॅजीटिव मिलने के बाद से स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव अपने बंगले में सुबह से ही स्वास्थ्य महकमे की सचिव निहारिका बारिक, संचालक नीरज बंसोड़ समेत तमाम आला अधिकारियों के साथ लगातार बैठक कर रहे हैं. बैठक कर हालाज का ना केवल जायजा लिया जा रहा है, बल्कि जरूरी उपायों पर भी जोर दिया जा रहा है. इस बीच खबर आ रही है कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए भूपेश सरकार कई महत्वपूर्ण फैसले ले सकती है.
बता दें कि धमतरी में कलेक्टर ने पूरे जिले में धारा 144 घोषित कर दी है. संभव है कि राज्य के दूसरे जिलों में भी कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने सख्ती बरती जा सकती है.