रायपुर. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल ने एक बार फिर से ट्वीटर से प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह पर सवाल उठाए हैं. मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह 15 जनवरी से 10 दिन के ऑस्ट्रेलिया दौरे से आज रात रायपुर लौट रहे हैं. उनके आने से पहले अपने ट्वीटर एकाउंट से भूपेश बघेल ने सवालों की झड़ी लगा दी है. इससे पहले रमन सिंह के विदेश जाते ही उन्होंने विदेश दौरे पर सवाल उठाए थे.

भूपेश ने ट्वीट करके मांग की है कि प्रदेश में विदेशी कंपनियों के साथ जितने भी एमओयू हुए  हैं, उनमें से जो भी निवेश में परिवर्तित हुए हैं. सरकार विधानसभा के बजट सत्र में उस पर श्वेत पत्र जारी करे. भूपेश बघेल ने रमन सिंह के विदेश दौरे को लेकर एक नहीं कई ट्वीट किए. हर ट्वीट में उन्होंने एक अलग सवाल उठाए हैं.

भूपेश ने मुख्यमंत्री और उनके मंत्रियों द्वारा किए गए विदेश दौरे का ब्यौरा सार्वजनिक करने की मांग की है. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर हैं जहां वे निवेश की संभावनाएं तलाश रहे हैं. भूपेश ने पूछा है कि प्रदेश में स्टील और माइनिंग के क्षेत्र में निवेश तलाशने गए थे. जो पहले से निगेटिव क्षेत्र में है.