रायपुर. छत्तीसगढ़ की दो विधानसभा टिकटों के स्टिंग मामले में दिल्ली कांग्रेस दरबार बुलाए गए भूपेश रायपुर लौट आए है. रायपुर लौटने के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने भी कहा है कि इस पूरे मामले की हकीकत बताने के लिए जल्द ही प्रेस कांफ्रेस करेंगे. भूपेश ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सीडी का षडयंत्र कांग्रेस की धार भोतली नहीं कर सकती. उन्होंने कहा कि कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के सामने किसी भी प्रकार की सफाई नहीं देनी पड़ी.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है और हर विपरित परिस्थिति में कांग्रेस पार्टी एकजुट खड़ी रही है. भूपेश ने बताया कि राहुल गांधी का इस महीने लगातार छत्तीसगढ़ दौरा होगा और 2-2 दिन के वे बड़ी जनसभाओं को संबोधित भी करेंगे. वहीं इस स्टिंग को कर कांग्रेस में भूचाल लाने वाले फिरोज सिद्दीकी ने कल ही कहा है कि उसके पास भूपेश बघेल की कई और सीडी भी है जिसे लेकर वे जल्द बड़ा खुलासा करेंगे. हालांकि भूपेश बघेल 12.30 बजे एक प्रेस कांफ्रेंस ले रहे है. अनुमान ये लगाया जा रहा है कि इसी प्रेस कांफ्रेंस में वे स्टिंग मामले में खुलासा कर सकते है.