रायपुर। एससी-एसटी एक्ट में बदलाव के बाद भड़की हिंसा और मौत के बाद अब कांग्रेसी इसका शोक मनाने जा रही है. मृतकों की आत्मशांति और हिंसा के विरोध में कांग्रेसी एक दिन का उपवास करेंगे. 9 अप्रैल को देश भर में कांग्रेसियों की ओर से एक दिन का व्रत रखा जा रहा है.
छत्तीसगढ़ में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल के साथ कांग्रेसी एक दिन का उपवास रखकर 2 अप्रैल को भारत बंद के दौरान हुए हिंसा का विरोध जताएंगे. इसके साथ इस घटना में जिन 10 लोगों की मौत हुई उनकी आत्मशांति के लिए उपवास भी करेंगे. आपको बता दें कि इससे पहले कांग्रेस ने 2 अप्रैल को भारत बंद का समर्थन किया था. एससी और एसटी समाज के साथ कांग्रेसी भी सड़क पर उतरे थे.
भूपेश बघेल की राजनीतिक नौटंकी है- धरमलाल कौशिक
इधर पीसीसी चीफ भूपेश बघेल के इस उपवास पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने दो टूक कहा है कि- ये भूपेश बघेल की राजनीतिक नौटंकी है. कौशिक ने कहा कि बीजेपी हमेशा से ही एससी-एसटी समाज के हितों के साथ हमेशा से ही खड़ी रही है और आगे भी खड़ी रहेगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने भी स्पष्ट कर दिया है कि जब तक बीजेपी की सरकार है देश में आरक्षण कोई हटा नहीं सकता. एक्ट में बदलाव को लेकर जो हिंसा भड़की, उसकी जिम्मेदार भी कांग्रेस ही है.