रायपुर. छत्तीसगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष भूपेश बघेल की पदयात्रा दूसरे दिन आमगांव पहुंच गया. यहां भोजन करने के बाद ये यात्रा शाम को भोथिया गांव तक जाएगी. भूपेश बघेल ने यात्रा को संबोधित करते हुए बीजेपी सरकार पर आरोप लगाए. उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार को किसान और मजदूर विरोधी करार दिया.
भूपेश ने कहा कि घोटालों के बाद भी छत्तीसगढ़ की सरकार खामोश है. बेरोज़गारी काफी बढ़ गई है. भूपेश ने आरोप लगाया कि राज्य में जल जंगल ज़मीन उद्योगपतियों के हवाले कर दिया गया है.
भूपेश की पदयात्रा का ये तीसरा दिन था. शिवरीनारायण से शुरु हुई यात्रा कल खत्म हो जाएगी. भूपेश 15 को ही रायपुर से दिल्ली रवाना हो जाएंगे जहां वो राहुल गांधी की ताजपोशी में शिरकत करेंगे. उनकी यात्रा सुबह पोड़ीशंकर बेलकर्री होते हुए आमगांव पहुंची जहां सभी करने के बाद भूपेश आगे बढ़े.
वीडियो देखिए
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=Q5OddFJBqXU[/embedyt]