नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भूटान ने अपने सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से नवाजा है. भूटान के प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से किए गए ट्वीट में बताया कि प्रधानमंत्री को भूटान के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ‘आर्डर ऑफ ड्रूंक गायल्पो’ (Order of the Druk Gyalpo) से सम्मानित किया गया है. यह सम्मान दोनों देशों की दोस्ती और आपसी सहयोग के लिए दिया गया है.

भूटान ने इस सम्मान के लिए अपने नागरिकों की तरफ से बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हमेशा एक महान और आध्यात्मिक इंसान के रूप में देखा है. इसके साथ भूटान ने पीएम मोदी को देश आने का न्योता भी दिया है. भारत ने कोरोना महामारी के दौरान पड़ोसी देश भूटान की मदद की थी. इसके अलावा भारत कई मुद्दों पर भूटान को सहयोग देता रहा है.