इंद्रपाल सिंह, नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी में उस समय हड़कंप मच गया, जब सी शिक्षा कोर के करिअप्पा कंपनी (एईसी) में प्रशिक्षण के लिए आए भूटान आर्मी के 27 वर्षीय जवान शिवांग की तालाब में डूबने से मौत हो गई। मृतक जवान शिवांग, रॉयल भूटान आर्मी में चुमा (आरक्षक) के पद पर तैनात थे और उनके पिता सोनम भी इसी यूनिट में कार्यरत हैं।
READ MORE: हॉस्टल में खाने की गुणवत्ता पर सवाल: नाश्ते में निकला कीड़ा, छात्रा ने Video में बयां किया दर्द, वॉर्डन पर लगाए मानसिक प्रताड़ना के आरोप
घटना पचमढ़ी ट्रेनिंग स्कूल के म्यूजिक सेंटर के पास हुई, जहां शॉर्ट टर्म ट्रेनिंग के लिए आए जवान शिवांग तालाब में मृत अवस्था में पाए गए। पचमढ़ी पुलिस ने शव को तत्काल सरकारी अस्पताल पहुंचाया। चूंकि यह मामला अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संवेदनशील है और नेशनल फोर्स से जुड़ा हुआ है, इसलिए जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भोपाल के हमीदिया अस्पताल स्थित गांधी मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। वहां डॉक्टरों की टीम द्वारा पोस्टमार्टम किया जाएगा।
READ MORE: पूर्व बीजेपी विधायक केपी त्रिपाठी को संगठन की फटकार: CSP को कहा था ‘असंवेदनशील औरत’, अब Video जारी कर मांगी माफी
पचमढ़ी थाना प्रभारी अनूप कुमार उईके ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है। यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। भूटान आर्मी के जवान शिवांग का शव तालाब से बरामद किया गया है। मामला संवेदनशील होने के कारण शव को पोस्टमार्टम के लिए भोपाल भेजा गया है। हम हर पहलू की जांच कर रहे हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें