स्पोर्ट्स डेस्क. भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और हर्षल पटेल का बचाव करते हुए टी20 विश्व कप से पहले उनके फॉर्म में लौटने का यकीन जताया है. एशिया कप में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 3 मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 से हराया. भुवनेश्वर और हर्षल हालांकि काफी महंगे साबित हुए और 12 से अधिक की औसत से रन दिए. रोहित ने कहा कि भुवी को समय देने की जरूरत है क्योंकि टीम में उसके जैसा खिलाड़ी होने से हमें पता होता है कि वह क्या कर सकता है.
उसका खराब फॉर्म ज्यादा दिन नहीं रहेगा. उन्होंने कहा कि हम कुछ योजनाओं पर काम कर रहे हैं और उम्मीद है कि डैथ ओवरों में उसे गेंदबाजी के अधिक विकल्प दे सकेंगे. इससे वह पहले की तरह ही प्रदर्शन कर पाएगा. कप्तान ने कहा कि भुवनेश्वर में आत्मविश्वास की कमी नहीं है. हमें उस पर और उसके कौशल पर भरोसा बनाए रखने की जरूरत है. रोहित ने कहा कि हम अपनी ओर से देख रहे हैं कि क्या किया जा सकता है क्योंकि डैथ ओवरों में कुछ भी हो सकता है. ऐसे में गेंदबाजी के विकल्प होने जरूरी है ताकि उसके अनुसार फील्ड लगाई जा सके. इसके अनुसार ढलने के लिये अनुभव की जरूरत है.
चोट के बाद वापसी करना आसान नहीं होता
लंबी चोट के बाद लौटे हर्षल ने 3 मैचों में 8 ओवरों में 99 रन दे डाले लेकिन रोहित ने कहा कि एक सीरीज के आधार पर उसका आकलन नहीं किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि हर्षल हमारे लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ी है. चोट के बाद लौटना आसान नहीं होता. वह करीब 2 महीने से नहीं खेला है और वापसी आसान नहीं होता. उसका आकलन इस सीरीज के 3 मैचों के आधार पर नहीं होना चाहिए क्योंकि हमें पता है कि वह क्या कर सकता है. टीम के प्रदर्शन के बारे में रोहित ने कहा कि हम सभी विभागों में बेहतर प्रदर्शन करना चाहते हैं. पिछले 8 या 9 मैचों से बल्लेबाजी शानदार रही है लेकिन हम और आक्रामक खेलना चाहते हैं.
गेंदबाजी पर फोकस, बांधे सूर्यकुमार की तारीफों के पुल
गेंदबाजी के बारे में कप्तान ने कहा कि गेंदबाजी मुख्य फोकस है. फील्डिंग में सुधार लगातार चलता रहता है और हम आगे भी करते रहेंगे. सूर्यकुमार यादव ने तीसरे मैच में 69 रन बनाकर भारत को जीत तक पहुंचाया जबकि विराट कोहली ने अर्धशतक जमाया. रोहित ने कहा कि हम सभी को सूर्य के बारे में पता है कि वह मैदान के चारों ओर शॉट खेल सकता है और यह उसकी खासियत है. वह लगातार निखर रहा है और इस मैच में उसकी पारी खास थी क्योंकि पावरप्ले में हमारे 2 विकेट गिर चुके थे. दूसरे छोर पर विराट के साथ उसने बेहद उपयोगी साझेदारी की.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- Pauri Bus Accident: हादसे को लेकर CM धामी ने जताया दुख, घायलों की शीघ्र स्वस्थ होने की कामना
- नहीं मिलेगा पेट्रोल… नए नियम को न मानने वाले नहीं भरवा पाएंगे Petrol, आखिर क्या है इसके पीछे की वजह…
- औरंगाबाद में पीट-पीटकर बस कंडक्टर को मार डाला, गुस्साए परिजनों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन, कहा- मौत से लेंगे मौत का बदला
- BREAKING : सुब्रत साहू समेत 6 आईएएस को मिला अतिरिक्त प्रभार, देखिए LIST…
- 2 जिंदगी निगल गई मौतः पेड़ से जा टकराई कार, भाजपा जिला मंत्री और सहयोगी की उखड़ी सांसें, 1 की हालत गंभीर