स्पोर्ट्स डेस्क. स्विंग के किंग कहे जाने वाले भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के संन्यास (Bhuvneshwar Kumar Retirement) को लेकर अटकलों का बाजार काफी गर्म है. दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज को इन दिनों भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) में जगह नहीं मिल रही है. लंबे समय से टीम से बाहर रहने के बाद भुवी की सिर्फ एक गतिविधि ने उनके संन्यास लेने की खबरों को तुल दी है. बताया जा रहा है कि वह इस वर्ष भारत में होने वाले आईसीसी क्रिकेट विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) से पहले रिटायरमेंट ले सकते हैं. दरअसल, 33 वर्षीय गेंदबाज ने गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का बायो बदल दिया है.

बता दें कि, भवनेश्वर के बायो में पहले इंडियन क्रिकेटर लिखा हुआ था, जिसे उन्होंने बदलकर सिर्फ इंडियन कर दिया है. भुवी के पास भले ही उतनी गति न हो, लेकिन अभी भी उन्हें भारत के बिल्कुल सधे और कसे हुए गेंदबाजों में से एक माना जाता है. दोनों ओर गेंद स्विंग कराने की उनकी काबिलियत बल्लेबाजों को अक्सर चकमा देती है. यही कारण है कि वह भारत के ऐसे गेंदबाज हैं जो अपने ओवरों में काफी हद तक कम रन लुटाते हैं. टी20 विश्व कप 2022 में उन्होंने छह मैचों में चार विकेट चटकाए थे, लेकिन टूर्नामेंट में काफी इकॉनॉमिकल रहे थे. इसमें उनका इकोनॉमी रेट 6.16 रहा था.

गौरतलब है कि 2012 में भारत के लिए डेब्यू करने वाले भुवनेश्वर की सोशल मीडिया पर हुई मात्र एक गतिविधि ने प्रशंसकों को असमंजस और जिज्ञासा में डाल दिया है. उनके करीबी सूत्र ने बताया कि भुवनेश्वर ने अभी ऐसा कुछ भी करने का निर्णय नहीं लिया है. यह सिर्फ अफवाहें हैं, जिन पर भरोसा नहीं किया जाना चाहिए. हालांकि, वह काफी समय से टीम में जगह नहीं बना पाने के कारण निराश जरूर हैं. ज्ञात हो कि भुवी को उनके क्रिकेट करियर में इंजरी ने काफी परेशान किया है. फिर चाहें आईपीएल हो या विश्व कप. बड़े टूर्नामेंट में भी उन्हें इंजरी के चलते बीच से ही बाहर होना पड़ा है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें