
Bhuvneshwar Kumar: भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने आखिरकार वो लम्हा जी लिया, जिसका इंतजार उन्हें 15 साल से था। 5641 दिनों के लंबे इंतजार के बाद उन्होंने आखिरकार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए अपना पहला आईपीएल विकेट लिया। शायद कई फैंस को याद न हो, लेकिन भुवनेश्वर कुमार अपने करियर की शुरुआत में ही RCB का हिस्सा रह चुके थे।

हालांकि, तब उन्हें IPL में डेब्यू करने का मौका नहीं मिला था। 2009-10 में चैंपियंस लीग के एक मैच में वह RCB की जर्सी में दिखे थे, मगर उस मैच में भी वह विकेट लेने में नाकाम रहे। इसके बाद उन्होंने 2011 में सहारा पुणे वॉरियर्स से आईपीएल में डेब्यू किया, फिर सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से सालों तक शानदार प्रदर्शन किया।
बता दें कि आईपीएल 2025 सीजन में भुवनेश्वर कुमार को RCB ने दोबारा अपने स्क्वाड में शामिल किया। हालांकि, वह पहले मैच में चोट के कारण नहीं खेल पाए, लेकिन जब उन्हें मौका मिला, तो उन्होंने अपने डेब्यू मैच में ही विकेट झटक लिया
चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में 28 मार्च को खेले गए आईपीएल 2025 के 8वें मुकाबले में RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 196 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। इस टारगेट का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम को तेज शुरुआत की जरूरत थी, लेकिन भुवनेश्वर कुमार और जोश हेजलवुड की धारदार गेंदबाजी ने उसे रोक दिया।
हेजलवुड ने तो अपने दूसरे ओवर में ही दो बड़े विकेट चटका दिए, जिसके बाद भुवनेश्वर कुमार ने अपने तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर दीपक हुड्डा को आउट कर सीजन का पहला विकेट लिया। खास बात यह रही कि यह विकेट उन्होंने उसी RCB की जर्सी में लिया, जिसके लिए वह 15 साल पहले खेले थे, लेकिन विकेट नहीं ले सके थे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें