भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) आज अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं. अपनी स्विंग गेंदबाजी के लिए मशहूर भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने भारत के लिए कई यादगार खेल खेला किए हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट से लेकर आईपीएल तक, उन्होंने अपनी काबिलियत साबित की है. भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) के खास मौके पर उनके 5 बेहतरीन रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं.
1. डेब्यू मैच में सचिन तेंदुलकर को जीरो पर आउट करने वाले पहले गेंदबाज
बता दें कि भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने साल 2008 में अपना पहला घरेलू मैच खेला था, जिसमें उन्होंने सचिन तेंदुलकर (Sachi Tendulkar) को शून्य पर आउट कर इतिहास रच दिया था. रणजी ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश की ओर से खेलते हुए उन्होंने मुंबई के खिलाफ यह कारनामा किया था.
Read More – Kareena Kapoor ने पति Saif Ali Khan के हेल्थ को लेकर दिया अपडेट, कहा- उनके हाथ में चोट लगी है, परिवार के बाकी सदस्य …
2. इंटरनेशनल डेब्यू पर शानदार परफॉर्मेंस
भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने साल 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ अपने वनडे डेब्यू में ही कमाल कर दिया था. उन्होंने अपने पहले ही ओवर में मोहम्मद हफीज को बोल्ड कर दिया था. इसके बाद टी20 और टेस्ट डेब्यू में भी उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया.
3. तीनों फॉर्मेट में पहला विकेट ‘बोल्ड’ करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज
भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) क्रिकेट इतिहास में पहले ऐसे भारतीय गेंदबाज हैं, जिन्होंने वनडे, टेस्ट और टी20— तीनों प्रारूपों में अपना पहला विकेट ‘बोल्ड’ के रूप में लिया है. यह उनकी शानदार स्विंग गेंदबाजी की पहचान है.
4. भारत के लिए टी20 में सबसे ज्यादा मेडन ओवर डालने वाले गेंदबाज
टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा मेडन ओवर डालने वाले भारतीय गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ही हैं. उन्होंने कई मौकों पर अपनी सटीक गेंदबाजी से विरोधी टीमों को शुरुआती झटके दिए हैं.
Read More – योगिनी लुक में नजर आई Shilpa Shetty, फैंस की बढ़ी उत्सुकता …
5. एकमात्र भारतीय गेंदबाज जिसने एक ही मैच में पांच विकेट और 50+ रन बनाए
साल 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने पहली पारी में 5 विकेट लेने के साथ-साथ 50 से ज्यादा रन भी बनाए. यह उपलब्धि हासिल करने वाले वे इकलौते भारतीय तेज गेंदबाज हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक