स्पोर्ट्स डेस्क- अभी हाल ही में भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैच की वनडे सीरीज खत्म हुई है और वनडे सीरीज में टीम इंडिया के गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने कमाल की गेंदबाजी की है, लंबे वक्त बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे भुवनेश्वर कुमार ने इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में शानदार गेंदबाजी की और फिर वही शानदार फॉर्म उनका वनडे सीरीज में भी जारी रहा, बता दें कि पिछले दो साल से टीम इंडिया का ये स्विंग स्टार गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार चोट से जूझ रहे हैं जिसके चलते टीम में अंदर बाहर हो रहे हैं, और अब लंबे वक्त बाद फिट होकर वो एक बार फिर से अपनी लय हासिल करते नजर आ रहे हैं जिसके बाद उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को लेकर बड़ी बात कही है.
टेस्ट क्रिकेट में वापसी को लेकर भुवनेश्वर कुमार ने कहा है कि उनका टारगेट टेस्ट क्रिकेट में वापसी ही है, और वो लाल गेंद की क्रिकेट को ध्यान में रखकर ही अब अपनी आगे की तैयारी करेंगे, हलांकि टेस्ट मैचेस के लिए किस तरह की टीम का सेलेक्शन किया जाता है, ये पूरी तरह से अलग परिदृश्य होगा.
भुवनेश्वर कुमार आगे कहते हैं कि आईपीएल के दौरान मेरा कार्यबार प्रबंधन और अभ्यास टेस्ट क्रिकेट को ध्यान में रखकर ही होगा, क्योंकि मैं जानता हूं कि आगे काफी टेस्ट मैच खेले जाने हैं और मेरी प्राथमिकता अभी भी टेस्ट क्रिकेट ही है। इसलिए टेस्ट सीरीज की तैयारी के लिए मैं अपनी ओर से कोई कसर नहीं छोड़ूंगा, लेकिन मैंने लंबी अवधि की योजनाएं बनानी बंद कर दी हैं, क्योंकि पूर्व में जब भी मैंने ऐसा किया तब चीजें मेरे अनुकूल नहीं रहीं भले ही ऐसा चोट के चलते हुआ हो या फॉर्म के कारण। भुवनेश्वर कुमार आगे कहते हैं कि मैं अपने कार्यभार प्रबंधन पर पूरा ध्यान दूंगा, इंग्लैंड दौरे से पहले हमें काफी क्रिकेट खेलनी हैं, और इसलिए मैं अब खुद को फिट रखना चाहता हूं.
गौरतलब है कि भुवनेश्वर कुमार टीम इंडिया के स्टार गेंदबाजों में से एक हैं और अपनी स्विंग गेंदबाजी के लिए मशहूर हैं, और टीम इंडिया को अपनी गेंदबाजी से कई कामयाबियां भी दिलाई हैं तो वहीं वर्ल्ड क्रिकेट में अपनी गेंदबाजी का लोहा भी मनवाया है, हलांकि इस बीच भुवनेश्वर कुमार बीच बीच में चोट से भी जूझते रहे हैं.