अजय शर्मा,भोपाल। मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के ब्यावरा जनपद CEO के.के ओझा को निलंबित कर दिया गया है. शासकीय कार्य कराने के एवज में सीईओ ने 25000 हजार रुपये मांगे थे. रकम मांगने को लेकर फरियादी ने सीईओ का वीडियो वायरल कर दिया था. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों ने संज्ञान लिया और सीआईओ को निलंबित कर दिया है.

जिला पंचायत सदस्य ने दिया इस्तीफा: खतरे में अध्यक्ष की कुर्सी, विपक्ष ला सकता है अविश्वास प्रस्ताव

भोपाल संभाग आयुक्त माल सिंह ने यह कार्रवाई की है. ब्यावरा जनपद सीईओ केके ओझा ने सरपंच से 25000 की रिश्वत की मांग की थी. ब्यावरा विधायक रामचंद्र दांगी ने इसकी शिकायत भोपाल संभाग आयुक्त से की. इसके बाद भोपाल संभाग आयुक्त ने मंगलवार को ब्यावरा जनपद सीईओ केके ओझा को निलंबित करने के आदेश दिए हैं.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus