पुरषोत्तम पात्र गरियाबंद। प्लास्टिक मुक्त छतीसगढ़ की परिकल्पना को साकार करने आज जिला मुख्यालय में कलेक्टर श्याम धावड़े के नेतृत्व में साइकिल रैली निकाली गई. शहर के विभिन्न चौक-चौराहों से होते हुए रैली जिला अस्पताल परिसर पहुंची. जहां अस्पताल प्रांगण में कचरे का ढेर और गंदगी देख कलेक्टर श्याम धावड़े ने फावड़ा लेकर तो एसपी ने झाड़ू लेकरश्रमदान की शुरुआत की. जिसके बाद अधिकारियों और युवा वर्ग ने भी उत्साह के श्रमदान में हाथ बटाया.
साइकिल रैली शनिवार सुबह 7 बजे से नगर के विभिन्न चौक-चौराहे से निकाली गई. रैली में प्लास्टिक कैरी बैग मुक्त शहर बनाने के लिए लोगों ने नारे व तख्ती के साथ प्लास्टिक के उपयोग नहीं करने का संदेश दिया .इस रैली में बड़ी संख्या में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.
करीब 8 बजे साइकिल रैली जिला अस्पताल पहुंची. जहां अस्पताल परिसर में फैले कचरे को देख कलेक्टर श्याम धावड़े ने फावड़ा उठाया तो वहीं एसपी एमआर अहीरे झाड़ू पकड़ ली और जिला सीईओ पीआर खूंटे ने धमेला पकड़ सफाई शुरू कर दी. जिसके बाद देखते देखते ही अधिकारयों का अमला श्रम दान में जुट गया. आधा घण्टे के भीतर आधा एकड़ में फैले कचड़े को साफ कर दिया गया.
इस मौके पर कलेक्टर श्याम धावड़े ने जिले की जनता से प्लास्टिक उपयोग नहीं करने की अपील की. ताकि कई तरह की बीमारियों से बचा जा सके.