रायपुर। रायपुर रेलवे में हो रही लगातार दुर्घटनाओं के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रेलवे प्रशासन कई बार लापरवाही के घेरे में आ चुका है. लेकिन लापरवाही की इन घटनाओं से रेलवे प्रबंधन सबक नहीं ले रहा है.रेलवे प्रशासन की गंभीरता पर आज तब सवालिया निशान उठ खड़े हुए जब स्टेशन पर एक बड़ा हादसा सामने आया. रेलवे स्टेशन पर ही एक व्यक्ति ट्रेन की नीचे आ गया. जिसकी मौके पर ही मौत हो गई.
हादसा इतना भयावह था कि यात्री भी इस घटना को देखकर घबरा गए. अज्ञात यात्री पटरी के नीचे आ गया, जिसकी ट्रेन से कटकर मौत हो गई.वहीं स्टेशन पर एक व्यक्ति अनदेखी की वजह से बिजली के तारों से चिपक गया. जिसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
रेलवे प्रशासन की लापरवाही कहें या फिर लोगों की अनदेखी कहें. इतना बड़ा हादसा होना, रेलवे प्रबंधन पर कई प्रश्न चिन्ह खड़े करता है.फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.