अरविंद मिश्रा, बलौदाबाजार। जिले के खपराडीह स्थित श्री सीमेंट फैक्ट्री में हो रहे लगातार हादसों से वहाँ की सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्नचिह्न उठ रहे हैं। कर्मचारी लगातार हो रहे हादसों और मौतों से सहमे नजर आ रहे हैं। आज श्री सीमेंट में हुए हादसे में एक वाहन चालक की मौत हो गई, जिसके बाद आक्रोशित वाहन चालक संघ फैक्ट्री के बाहर मृतक का शव रखकर मुआवजे की मांग कर रहा है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, ओडिशा के रहने वाले 50 वर्षीय ट्रक चालक पीके लाल सावर पेकिंग प्लांट में सीमेंट लोड करने आए थे, तभी अचानक उन्हें सीने में तकलीफ हुई। इस दौरान उनका हेल्पर मदद मांगने अधिकारी के पास गया, लेकिन तत्काल एम्बुलेंस नहीं आई। वहीं, दर्द से तड़पता चालक छटपटा रहे थे, तभी वहीं से गुजर रहे हाईड्रा वाहन ने उन्हें कुचल दिया। हादसे के बाद पीके लाल सावर को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
फैक्ट्री के बाहर धरने पर बैठे कर्मचारी
बता दें कि इस घटना से आक्रोशित वाहन चालक संघ मुआवजे के साथ-साथ मृतक के परिवार के सदस्यों को नौकरी देने की मांग को लेकर फैक्ट्री के बाहर धरने पर बैठ गया है। गौरतलब है कि कुछ ही दिन पहले यहां एक हादसे में ऊपर से गिरकर एक मजदूर की मौत हो गई थी। इस हादसे से कर्मचारी अभी उबर नहीं पाए थे कि आज पुनः एक हादसे में मौत हो गई, जो कहीं न कहीं श्री सीमेंट के सुरक्षा प्रबंधन और वहाँ की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान उठा रही है। वहीं, घटना के संबंध में जानकारी लेने के लिए जब प्रबंधन से संपर्क करने की कोशिश की गई, तो फोन रिसीव नहीं किया गया।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें