अंकित मिश्रा, बाराबंकी। बाराबंकी के देवा इलाके में गुरुवार की सुबह करीब पौने 5 बजे एक भीषण सड़क हादसे में दर्जनभर सवारियों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने 9 लोगों के मरने की पुष्टि की है. वहीं हादसे की सूचना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी मृतकों के आश्रितों को दो-दो लाख रुपये देने की घोषणा की है.

दिल्ली से यात्रियों को लेकर बहराइच की ओर जा रही डबल डेकर वाल्वो बस की देवा क्षेत्र के बबुरी गांव के निकट ट्रक से जोरदार भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में बस में सवार यात्री कुछ समझ पाते तब तक उसमें कइयों के प्राण निकल चुके थे.

स्थानीय लोगों की सूचना के बाद देवा पुलिस समेत आस-पास के थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और किसी तरह बस में फंसे लोगों को निकाला. सवारों में 9 लोगों की मौत हो चुकी थी, और कुछ जो बचे थे, उन्हें उपचार के लिये एम्बुलेंस के सहारे जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर भेजा है, जहां से हालत गम्भीर देखते हुए 6 घायलों को लखनऊ स्थित ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया. लेकिन लखनऊ पहुचने से पहले ही 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई.