नितिन नामदेव, रायपुर. शहर में गणेश विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हो गया. तालाब में डूबने से 22 वर्षिय युवक की मौत हो गई है. युवक गणेश विसर्जन के लिए समिति वालों के साथ शीतला तालाब पहुंचा था. घटना खमतराई थाना क्षेत्र का है.

इसे भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में बाढ़: MP सीएम डॉ मोहन ने दी 5 करोड़ की सहायता राशि, राहत सामग्री लेकर ट्रेन होगी रवाना


जानकारी के मुताबिक, शनिवार की देर रात गणेश प्रतिमा को विसर्जित करने के लिए युवक समिति वालों के साथ शीतला तालाब पहुंचा था. इस दौरान गहरे पानी में जाने से उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान 22 वर्षीय राहुल सिंह राजपूत के रूप में हुई है. पुलिस को घटना की सूचना दी गई है. वहीं शव को बाहर निकालने के लिए एसडीआरएफ टीम का इन्तजार किया जा रहा है.
नदी में डूबकर युवक की मौत
गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में भी पर्व की खुशियां मातम में बदल गई. मरवाही थाना क्षेत्र के लखनघाट सोन नदी में नहाने गए 21 वर्षीय दीपेश प्रजापति की डूबने से मौत हो गई. युवक दीपेश मरवाही के पास परासी गांव का रहने वाला था. वह गणेश विसर्जन के बाद नदी में नहाने गया था. गहरे पानी में जाने से वह डूब गया और उसकी मौत हो गई. मरवाही पुलिस घटना की जांच कर रही है. उल्लेखनीय है कि 10 दिन पहले भी लखनघाट सोन नदी में एक छात्र की डूबने से मौत हुई थी. इस घटना के बाद स्थानीय प्रशासन सतर्क हो चुकी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें