Big Accident. कानपुर के बाबूपुरवा स्थित 40 दुकान मार्केट में सुबह करीब 5 बजे अचानक टट्टर से बनी एक दुकान में शार्ट सर्किट से आग लग गई. देखते-देखते आग ने आसपास की 10 दुकानों को भी चपेट में ले लिया. भीषण आग देख इलाके में अफरातफरी मच गई. इस अग्निकांड में कपड़ा व्यापारियों का लाखों का नुकसान हुआ है. लोगों ने आग की सूचना पुलिस और दमकल को दी.

इस दौरान क्षेत्रीय लोग दमकल के आने से पहले खुद ही आग बुझाने का प्रयास करने लगे. आग की सूचना पर फजलगंज और मीरपुर कैंट से तीन दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. बता दें यहां टट्टर में संचालित दुकानों में हर साल आग से व्यापारियों का लाखों रुपए का नुकसान हो जाता है.

इसे भी पढ़ें – Ayodhya News : घर में हुआ विस्फोट, आग में जलकर दंपति की मौत, मचा हड़कंप

बता दें कि कानपुर का कपड़ा बाजार चार दिनों तक धधकता रहा. उस आग को लोग भुला भी न पाए थे कि आज सुबह फिर एक बार कानपुर में आग का तांडव देखने को मिला. आग ने एक दर्जन से अधिक रेडीमेड दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. आग की सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकल की गाड़ियों ने जैसे-तैसे आग पर काबू पाया.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक