Big Accident. झांसी में बड़ा हादसा हो गया. सीपरी बाजार इलाके में तीन मंजिला दो इलेक्ट्रॉनिक शो-रूम में भीषण आग लग गई. यहां से निकलीं लपटों ने इंश्योरेंस कंपनी के ऑफिस, बंद कोचिंग सेंटर और स्पोटर्स की दुकान को भी चपेट में ले लिया. इस अग्निकांड में इंश्योरेंस कंपनी की एक महिला अफसर समेत चाल लोग जिंदा जल गए. वहीं कई लोग लापता हो गए. 

वहीं आग में घिरे पांच लोगों ने दूसरी मंजिल से छलांग लगाकर जान बचाई. गिरने से दो लोग घायल हो गए हैं. आग से शोरूम के बाहर और बेसमेंट में खड़े 100 से ज्यादा दोपहिया वाहन भी जल गए हैं. 35 से 40 करोड़ रुपए के नुकसान होने का अनुमान है. मिशन कंपाउंड निवासी नीतेश और रीतेश अग्रवाल का सीपरी बाजार के रामा बुक डिपो चौराहे पर के पास वीआर ट्रेडर्स के नाम से इलेक्ट्रॉनिक सामान का शोरूम है. सोमवार को शोरूम के प्रथम तल पर आग लग गई. कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया और एसी, टीवी, फ्रिज और मोबाइल समेत सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलने लगे.

इसे भी पढ़ें – Road Accident : ऑटो और कार में हुई टक्कर, पिता-पुत्र समेत 6 की मौत, 5 घायल, मची चीख-पुकार

आग की लपटें दूसरे तल तक पहुंच गईं. पूरा शोरूम आग की लपटों से घिर गया. इससे भगदड़ मच गई. आग में घिरे पांच लोग जान बचाने के लिए दूसरी मंजिल से कूद पड़े. गिरने से दो लोग घायल हो गए. कुछ ही देर में भीषण आग ने पड़ोस के वैल्यू प्लस के शोरूम को भी चपेट में ले लिया. इस शोरूम में रखा सभी सामान जल गया. आग तीसरी मंजिल पर स्थित यूनाइटिड इंश्योरेंस कंपनी के ऑफिस तक पहुंच गई. यह ऑफिस भी पूरी तरह से जलकर नष्ट हो गया. यहां महिला अफसर रजनी राजपूत की जलकर मौत हो गई. यहां से उठने वाली आग की लपटों ने बगल में लाइव स्पोर्ट्स की दुकान को भी चपेट में ले लिया. 

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक