Big Accident. बदायूं के उझानी कस्बे में बड़ा हादसा हो गया. मोहल्ला गद्दी टोला में गुरुवार रात मकान की दूसरी मंजिल पर खाना बनाते समय गैस सिलिंडर में आग लगन गई. हादसे में सुखपाल मौर्य (35) और उनके बेटे गोपाल मौर्य (8) व यश (5) की जिंदा जलकर मौत हो गई. वहीं उनकी पत्नी और वृद्ध मां आंशिक रूप से झुलस गईं. ऊपरी मंजिल के कमरे का सारा सामान भी जल गया.

जानकारी के अनुसार मकान में दूसरी मंजिल पर उनके सुखपाल का परिवार रहता है. गुरुवार रात करीब पौने आठ बजे सुखपाल कमरे में गैस सिलिंडर पर खाना बन रहा था. उस दौरान कमरे में सुखपाल, उनका बेटा गोपाल और यश व पत्नी त्रिवेणी अपने ढाई माह के बेटे लकी के साथ मौजूद थे, जबकि उनकी 13 वर्षीय बेटी ज्योति नीचे मकान में आई हुई थी. उसी समय अचानक सुखपाल की पत्नी अपनी गोद में ढाई माह के बेटे को लेकर शोर मचाते हुए नीचे भागती हुई आईं. उन्होंने बताया कि गैस सिलिंडर से आग लग गई है. इससे सब लोग दौड़कर ऊपर पहुंच गए.

इसे भी पढ़ें – पुश्तैनी भूमि पर ओवरहेड टैंक बनाने के विरोध में फंदा लेकर पेड़ पर चढ़ा बुजुर्ग, 5 दिनों तक बिना कुछ खाए-पीए डालियों पर बैठा रहा, फिर…

सिलिंडर में आग लगने के बाद सुखपाल और उनके दोनों बेटे कमरे में फंस गए थे, जबकि उनकी पत्नी बचकर भाग खड़ी हुई थीं. भाई ने सिलिंडर को बाहर निकालने की कोशिश की थी, लेकिन सिलिंडर कमरे के दरवाजे पर आकर अटक गया. तब तक आग पूरे कमरे में फैल चुकी थी. इससे जलकर भाई और उनके दोनों बेटों की मौत हो गई. तो वहीं त्रिवेणी और उनकी मां सोमवती आग बुझाने के दौरान झुलस गईं. इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को मोर्चरी में रखवा दिया है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक