Rajasthan News: कोटा में खेल-खेल के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। जिससे बच्चे की जान पर बन आई है। जी हां कक्षा 10वीं के एक छात्र के साथ यह घटना घटी है। खेल के दौरान छात्र से एयर गन का ट्रिगर दब गया। इस हादसे में छर्रे छात्र की आंख से पार होकर दिमाग में पहुंच गए हैं।

हादसे के बाद घबराए परिजन आनन-फानन में बच्चे को हॉस्पिटल लेकर पहुंचे जहां से छात्र को जयपुर रेफर कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार मामला बुधवार की दोपहर करीब 3 बजे कोटा के झालीपुरा गांव का है। छात्र मणिकरण अपने भाइयों को बता रहा था कि एयर गन कैसे चलती है तभी गलती से गन का ट्रिगर दब गया और गोली आंखों से होते हुए उसके सिर में चली गई।

मणिकरण की हालत नाजुक है घटना के दौरान घर पर केवल महिलाएं ही मौजूद थीं। बता दें परीक्षा खत्म होने के बाद मामा का लड़का गांव में आया था। मणिकरण के पिता परविंदर सिंह ने जानकारी दी कि घर के गेट के पास ही एक एयर गन रखी हुई थी। बच्चे मस्ती कर रहे थे, तभी एयर गन उसके हाथ लग गई। इस बीच हादसा हो गया।

कोटा के अस्पताल में उसकी हालत देखते हुए उसे जयपुर के SMM हॉस्पिटल रेफर किया गया। इधर एमबीएस हॉस्पिटल के डॉक्टर नीरज देवंदा के अनुसार छर्रा ब्रेन में चला गया था। डॉक्टरों ने ब्रेन डेड की आशंका जताई है।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें