अमृतसर : पंजाब के अमृतसर में आज सुबह कटरा जैमल सिंह मार्केट में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की एक शाखा में अचानक भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते बैंक के अंदर का फर्नीचर, महत्वपूर्ण दस्तावेज और अन्य सामान जलकर राख हो गया।

शॉर्ट सर्किट होने का संदेह

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा हैं। घटना के समय बैंक में कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था, जिसके चलते कोई जनहानि नहीं हुई। स्थानीय लोगों ने बैंक से निकलता धुआं देखा और तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी।

फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। फायर ब्रिगेड अधिकारियों ने बताया कि आग इमारत की पहली मंजिल से शुरू हुई और धीरे-धीरे पूरे बैंक में फैल गई। समय रहते आग पर नियंत्रण पा लिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।


पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर मौजूद है और आग लगने के सटीक कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है। इस हादसे ने स्थानीय लोगों में दहशत पैदा कर दी है और बैंक के नुकसान का आकलन किया जा रहा हैं।