Bettiah News: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बेतिया के श्रीनगर थाना क्षेत्र के बगही बघम्बरपुर पंचायत के वार्ड नंबर 12 में आज शुक्रवार (12 सितंबर) को शौचालय की टंकी में दम घुटने से दो युवकों की मौत हो गई। इस हादसे से पूरे गांव में मातम का माहौल है।

टंकी में दम घुटने से गई जान

मिली जानकारी के अनुसार, शकील मियां के घर पर बिजली का काम चल रहा था। बिजली मिस्त्री सरफराज मियां अपने साथियों के साथ घर पहुंचे थे और कुछ सामान लेने के लिए बथानी चौक चले गए। जब वे वापस लौटे तो देखा कि दो किशोर शौचालय की अधूरी बनी टंकी में गिरे पड़े हैं और उनकी मौत हो चुकी है।

बताया जा रहा है कि घर में निर्माणाधीन शौचालय की टंकी में धान से भरे बोरे रखे गए थे। काम के दौरान धान निकालने के लिए दोनों किशोर टंकी के अंदर उतरे थे, लेकिन वापस बाहर नहीं निकल सके। अंदर हवा बंद होने की वजह से दोनों का दम घुट गया और उनकी जान चली गई।

जांच पड़ताल में जुटी पुलिस

मृतकों की पहचान बगही बघम्बरपुर निवासी हमीद मियां के 17 वर्षीय पुत्र तबरेज मियां और रुदल राम के 16 वर्षीय पुत्र शिव राम के रूप में की गई है। घटना की जानकारी मिलते ही श्रीनगर थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेज दिया गया है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर बच्चों को टंकी से धान निकालने के लिए किसने कहा था।

गांव के लोगों का कहना है कि यदि समय रहते किशोरों को बाहर निकाला जाता, तो शायद उनकी जान बचाई जा सकती थी। घटना के बाद से पूरे गांव में शोक की लहर है और परिजन गहरे सदमे में हैं।

ये भी पढ़ें- बिहार: पति की मौत के बाद ससुराल वालों ने महिला को बनाया बंधक, पीड़िता को छुड़ाने के लिए लगी 3 थानों की पुलिस