एनके भटेले, भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड जिले (Bhind district) में बड़ा हादसा हो गया। शहर स्थित गौरी सरोवर में एक कार (Omni van car) गिर गई जिससे चालक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। अनियंत्रित होकर मारुति ओमनी वैन गौरी सरोवर में गिर गई। सरोवर में डूबने के बाद कार चालक (Driver) की पानी के भीतर डूबने से हुई मौत हो गई। हादसे का शिकार हुई ओमनी कार में चालक सहित 3 युवक सवार थे। बताया जाता है कि नशे के कारण यह हादसा हुआ है। शराब के नशे की हालत में ड्राइवर से कार अनियंत्रित होकर गौरी सरोवर में गिर गई। कार सवार तीनों युवक ने शराब पी रखी थी। घटना सोमवार की देर रात की है।

जानकारी के अनुसार शराब के नशे में धुत होने की वजह से कार का चालक हादसा होने के बाद कार से बाहर नहीं निकल पाया और डूबने से मौके पर ही दम तोड़ दिया। कार में सवार एक युवक हादसे के दौरान कार से उछलकर बाहर सीढ़ी पर गिरा, एक अन्य को राहगीरों ने रस्सी डाल कर बचा लिया। घटना भिंड के सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत आने वाले गौरी सरोवर की है। राहगीर दो युवकों ने एक व्यक्ति को डूबने से बचाया उसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सिटी कोतवाली थाना पुलिस व एसडीआरएप की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद सरोवर में डूबी कार को क्रेन की मदद से बाहर निकाला। कार से मृत ड्राइवर का शव मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम व शिनाख्ती के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया है। हादसा के बाद राहगीरों द्वारा बचाया गया युवक को पुलिस ने अपनी देखरेख में लिया, अन्य एक मौके से लापता है। पुलिस उसकी जानकारी जुटाने में लगी है। जानकारी पूनम थापा, डीएसपी सिटी ने दी।

बीजेपी में गुटबाजी, Audio Viral: विधायक ने जिलाध्यक्ष पर की जातिसूचक टिप्पणी, विरोध के बाद मांगी माफी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus