कुशीनगर. यूपी के कुशीनगर जिले के रामटोला रोड पर रविवार सुबह श्याम निशान यात्रा के दौरान लहराए जा रहे ध्वज में अचानक करंट आने से एक युवक की मौत हो गई. जबकि चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए. घायलों को इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. जहां सभी हालत नाजुक बनी हुई है. इस हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया है.

मृतक की पहचान प्रभात बंका (30) के रूप में हुई हैं. जो पडरौना के प्रमुख व्यापारी होने के कारण पूरे नगर में शोक की लहर फैल गई. हादसे में बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है. घायलों में तीन महिलाएं शामिल हैं. घटना सामने आने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पडरौना, कुशीनगर में खाटू श्याम मंदिर से निकले जुलूस के दौरान दुर्घटना में हुई मृत्यु पर शोक व्यक्त करते हुए परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. योगी ने अधिकारियों को दुर्घटना में घायलों का समुचित उपचार कराने के भी निर्देश दिए हैं.

जानकारी के मुताबिक श्याम निशान यात्रा के दौरान लहराए जा रहे ध्वज में करंट आने से दो महिलाएं चपेट में आ गईं. दोनों को बचाने में दो युवक झुलस गए. होटल जी स्टार के पास करंट उतरने की खबर मिलते ही यात्रा में भगदड़ मच गई. आनन फानन में लोगों की मदद से दोनों युवकों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां परीक्षण के पश्चात डाक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया. वहीं चार लोगों को इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया है.