Big accident in Thane, lift collapses, 6 dead: ठाणे के बालकुम स्थित रुनवाल आयरीन इमारत की 40 वीं मंजिल से लिफ्ट गिरने की वजह से 6 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 2 घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत चिंताजनक बताई गई है.
बालकुम में नारायणी स्कूल के पास रुनवाल आयरीन इमारत का निर्माण हाल ही में हुआ है. 40 मंजिली इमारत की छत पर वाटर प्रूफिंग का काम चल रहा था. 8 मजदूर काम खत्म कर नीचे उतर रहे थे. उसी दौरान लिफ्ट नीचे गिर गई. रविवार शाम को हुए इस हादसे में 5 लोगों की मौत घटना- स्थल पर ही हो गई जबकि एक ने बाद में दम तोड़ा.
डेढ़ से दो घंटे बाद हुई लोगों को जानकारी
दुर्घटना किन कारणों से हुई इसका सटीक कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. हालांकि इस दुर्घटना की जांच की जा रही है. जानकारी के अनुसार बालकुम में नारायणी स्कूल के बगल में रुनवाल आइरीन भवन का निर्माण कार्य चल रहा है. घटना का पता डेढ़-दो घंटे बाद चला जब अन्य कर्मचारी वहां से गुजर रहे थे.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस, दमकल कर्मी और स्थानीय पूर्व नगरसेवक मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया. लिफ्ट में फंसे मजदूरों को निकाला गया. 2 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गये. इनमें से एक की हालत गंभीर है.
दुर्घटना में महेंद्र चौपाल, रुपेश कुमार दास, हारून शेख, मिथिलेश, कारीदास की मौत हो गई जबकि एक मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पायी है. इसके अलावा जख्मी मजदूरों में सुनील कुमार दास है, जिसका इलाज अस्पताल में किया जा रहा है.