कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। शहर के ऐतिहासिक व्यापार मेले में उस वक्त बड़ा हादसा हो गया जब मेले के झूला सेक्टर में नाव वाले झूले पर झूल रही महिला अचानक 15 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर गई। इसके बाद मेले में अफरा तफरी मच गई और गंभीर घायल हालत में महिला को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज जारी है। मामले में प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए लोक निर्माण विभाग के इंजीनियरों को झूलों की फिटनेस जांच के निर्देश दिए है।

दरअसल रविवार रात ग्वालियर के बंसीपुर इलाके की रहने वाली 32 साल की रेहाना अपने परिवार के साथ मेला घूमने गई थी। जहां नाव वाला झूला झूलने लगी। उसी दौरान 15 फीट की ऊंचाई से रेहाना अचानक गिर गई जिसके चलते उसके सिर और कंधे पर गंभीर चोट आई। मौके पर मौजूद परिजनों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज किया जा रहा है। हादसे की सूचना लगते ही मेला प्रभारी एसडीओपी संतोष पटेल और एसडीएम मौके पर पहुंचे। लोगों ने ओवरलोड झूला संचालित करने का आरोप लगाते हुए संचालक पर एफआईआर की मांग की है। मेला प्राधिकरण के सचिव निरंजन लाल श्रीवास्तव का कहना है कि मेले में संचालित सभी 45 झूलों के फिटनेस प्रमाण पत्र जमा कराए गए हैं। फिर भी हादसे को देखते हुए झूलोे की जांच कराई जाएगी।

Read more: महिला SDM की मौत का मामला: शक के घेरे में एसडीएम का आवास, पुलिस ने किया सील

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H