Big Accident. बुलंदशहर जिले में आज सुबह बड़ा हादसा हो गया. यहां निर्माणाधीन मकान का लेंटर भरभराकर गिर गया. मलबे में दबने से पति-पत्नी और दो बेटों की मौत हो गई. चार लोगों की मौत पर क्षेत्र में कोहराम मच गया है. वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. राहत बचाव कार्य में लगी टीम ने ग्रामीणों की मदद से आठ लोगों को सकुशल बाहर निकाल लिया है. वहीं घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

बुलंदशहर के थाना नरसेना क्षेत्र के गाव मवई में तड़के सुबह चार बजे राजपाल सिंह के मकान का लेंटर भरभरा कर गिर गया. जिस समय ये हादसा हुआ उस समय राजपाल का परिवार मकान के ग्राउंड तल पर सो रहा था, इससे पहले की परिवार के लोग कुछ समझ पाते परिवार के सभी 12 सदस्य मलबे में दब गए. लेंटर गिरने की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और राहत बचाव कार्य में जुट गए. एसडीएम और सीओ स्याना की मौजूदगी राहत बचाव ऑपरेशन चलाया गया.

इसे भी पढ़ें – सपा प्रदेश अध्यक्ष ने BJP पर बोला हमला, कहा- सरकार किसानों की कर रही उपेक्षा

रेस्क्यू ऑपरेशन में मलबे में दबे परिवार के आठ सदस्यों को बाहर निकाल अस्पताल पहुंचाया गया. जहां, प्राथमिक उपचार के दौरान उनको छुट्टी दे दी गई. इस हादसे में परिवार के मुखिया राजपाल, उनकी पत्नी और दो बेटों की मौत हो गई. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वही हादसे के बाद गांव में मातम का सन्नाटा पसरा हुआ है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक