Big Accident. एक बिल्डिंग की लिफ्ट के गिरने से उसमें सवार 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों में से पांच की हालत बहुत नाजुक हैं. उन्हें ICU में भर्ती कराया गया है. इस घटना में घायल हुए सभी 9 लोग आईटी कंपनी के कर्मचारी थे. बताया जा रहा है कि हादसे के दोरान लिफ्ट में 10 लोग सवार थे.
जानकारी के अनुसार घटना नोएडा सेक्टर 125 के रिवर साइड टॉवर की बताई जा रही है. पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की जांच कर रही है. शुक्रवार को एक बिल्डिंग के 8वें फ्लोर से लिफ्ट गिर गई. घटना के वक्त लिफ्ट में करीब 10 लोग सवार थे. बताया जा रहा है कि 9 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं और सभी को निजी हॉस्पिटल मे भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही सेक्टर 126 थाने से पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए.
इसे भी पढ़ें – दिल दहलाने वाली घटना : महिला ने तीन बच्चों को जहर देकर खुद भी पीया
हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस के अनुसार सभी घायल खतरे से बाहर हैं. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कोतवाली 126 के इलाके के अंतर्गत स्थित सेक्टर-125 के रिवर साइड टावर की लिफ्ट शुक्रवार को टूटकर गिर गई. इस टावर में काफी ऑफिस एवं संस्थान है. शाम के समय लोग डयूटी से अपने घर लौट रहे थे. तभी यह हादसा हुआ.
हादसे की चपेट में आकर 9 लोग घायल हो गए. जिनकी पहचान पीयूष (22), अभिषेक (23), गाजियाबाद निवासी अभिषेक गुप्ता, ग्रेटर नोएडा निवासी सौरभ कटियार (28), दिल्ली निवासी रजत शर्मा (29), शुभम भारद्वाज (22), सागर (25), अभिजीत (23) और नोएडा निवासी यशु शर्मा के रूप में हुई है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक