विप्लव गुप्ता,पेंड्रा। मंगलवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा होने से टल गया. बिलासपुर-अनूपपुर रेलवे खंड हर्रि रेलवे स्टेशन के पास पटरी टूटी हुई थी. रेलवे कर्मचारियों की सतर्कता के चलते आ रही ट्रेन को महज कुछ मीटर पहले रोका गया. जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया और अब सुधार कार्य जारी है.

घटना पेंड्रारोड़ और हर्रि रेल्वे स्टेशन के बीच की है. बिलासपुर-अनूपपुर रेल खंड में खंभा नंबर 82305 के पास रेल पटरी टूटी मिली. शहडोल मेमू लोकल ट्रेन महज कुछ मीटर पहले रोकी गई. रेलवे की टेक्निकल टीम मौके पर पहुंच गई है.

बताया जा रहा है कि पटरी टूटने की सूचना पहले से ही रेलवे कर्मचारियों को थी. लेकिन स्टेशन में सूचना देने से पहले ट्रेन रवाना हो चुकी थी. जिस वजह से पायलट को पटरी टूटे होने की जानकारी नहीं लगी. ट्रेन को नजदीक आता देख रेलवे कर्मचारियों ने लाल झंड़ा दिखा कर ट्रेन को कुछ मीटर पहले रोक लिया. जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया.