हरदोई. शनिवार को एक बड़ा हादसा हुआ है. हरदोई में किसानों से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़कर गर्रा नदी में जा गिरी. ट्रैक्टर-ट्रॉली में करीब 20 किसान सवार थे. नदी से करीब 13 लोग तैरकर बाहर निकल आए. वहीं 7 लोग अभी लापता हैं. गोताखोरों की मदद से लोगों की तलाश की जा रही है.

बता दें कि ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार किसान पाली क्षेत्र के निजामपुर पुलिया के पास खीरा मंडी से खीरा बेचकर वापस लौट रहे थे. खीरा बेचकर वापस लौटते समय गर्रा पुल के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी. बेगराजपुर गांव के किसान सुबह मंडी में खीरा बेचने गए थे. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस-प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं.

इसे भी पढ़ें – Viral Video : अश्लील टिप्पणी पर भड़की युवती, चप्पलों से युवक की कर दी जमकर धुनाई

प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि 13 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है जबकि बाकियों की तलाश की जा रही है. वहीं अधिकारियों का कहना है कि छह या उससे अधिक किसान लापता है. घटना के बारे में एक अधिकारी ने बताया कि हमने गोताखोरों को बुलाया है. हम अभी तक वाहन का पता लगाने और उसे निकालने में सक्षम नहीं हैं. इसके लिए क्रेन तैयार की गई है. डाउनस्ट्रीम में भी हमने पुलों के नीचे जाल बिछाए हैं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक