Bihar Railway News: पं. दीन दयाल उपाध्याय मंडल, पूर्व मध्य रेल ने 05 जुलाई 2025, शनिवार को मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों में 100% समय पालन की ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है. कोविड काल के बाद यह पहली बार है, जब मंडल ने एक भी मेल/एक्सप्रेस ट्रेन में देरी नहीं होने दी. यह सफलता सभी विभागों के फील्ड व नियंत्रण कक्ष के कर्मचारियों की समन्वित मेहनत और मंडल रेल प्रबंधक उदय सिंह मीना के कुशल नेतृत्व का परिणाम है.
ये रहे कुछ प्रमुख बिंदु-
151 मेल/एक्सप्रेस ट्रेनें बिना विलंब संचालित, जिनमें शामिल थीं- 11 राजधानी, 03 गरीब रथ, 12 वंदे भारत, 02 दूरंतो, 60 मेल एक्सप्रेस, 58 सुपरफास्ट ट्रेनें.
05 जुलाई तक मेल/एक्सप्रेस समय पालन 91.53%, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में यह 86.50% था. डीडीयू मंडल इस प्रदर्शन के साथ ईसीआर के सभी मंडलों में अग्रणी है.
जुलाई माह में अब तक मेल/एक्सप्रेस समय पालन 96.58% दर्ज किया गया है, जो पिछले वर्ष के 85.49% से कहीं बेहतर है.
डीडीयू मंडल ने जुलाई माह में 2 बार शीर्ष 5 मंडलों में स्थान पाया है.
पैसेंजर ट्रेन संचालन में भी सुधार की दिशा में प्रयास जारी हैं.
05 जुलाई को 96 में से 75 पैसेंजर ट्रेनें समय पर या पूर्व समय पर चलीं (78.13%).
चालू वित्तीय वर्ष में अब तक पैसेंजर ट्रेन समय पालन 64.71% रहा, जो पिछले वर्ष 56.37% था.
05 जुलाई को मंडल में कुल 575 ट्रेनों का संचालन, जिनमें 329 मालगाड़ियां शामिल थीं.
यह उपलब्धि डीडीयू मंडल की संचालन क्षमता, टीम भावना और यात्रियों को बेहतर सेवा देने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है. मंडल भविष्य में भी इसी प्रकार उत्कृष्टता के नए मानदंड स्थापित करता रहेगा.
ये भी पढ़े- Bihar News: सुप्रसिद्ध कथावाचक देवी माया सरस्वती सड़क हादसे में जख्मी, दर्शन से लौटते वक्त हुआ हादसा
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें