शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल स्थित एम्स हॉस्पिटल को अब नेशनल एक्रेडेशन बोर्ड फॉर हॉस्पिटल (NABH) की मान्यता मिल गई है। यानी अब एम्स में आने वाले हर मरीज को यहां सही समय पर, बेहतर इलाज और बेस्ट क्वालिटी सुविधाएं मिलना शुरू हो जाएंगी। हालांकि एम्स में पहले से ही इलाज के लिए बेहतर सुविधाएं हैं। लेकिन एनएबीएच की मान्यता के बाद इन सुविधाओं में और इजाफा होगा। हालांकि ये मान्यता दो साल के लिए ही मिली है। 

इसीलिए कहते हैं शराब बुरी चीज हैः पीने के लिए पैसे नहीं देने पर फावड़े से वार कर पत्नी को उतारा मौत के घाट

बता दें कि भोपाल ऐम्स मध्यभारत का एकमात्र NABH मान्यता प्राप्त ऐम्स हॉस्पिटल हो गया है। दिल्ली  एम्स के भी केवल एक हिस्से को मान्यता प्राप्त हुई है। वहीं नागपुर एम्स के भी केवल 200 बेड्स को मान्यता मिली है। जबकि भोपाल एम्स के सभी विभागों के साथ सभी 960 बेड्स को मान्यता दी गई है। 

MP से 21 करोड़ राम नाम पहुंचेंगे अयोध्या: यहां मौजूद है अनोखी राम नाम बैंक, पैसों की जगह जमा होते हैं राम के नाम, जानें ब्याज में क्या मिलता है ?

जानें क्या है एनएबीएच 

क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया से संबद्ध एनएबीएच देशभर के अस्पतालों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए मान्यता प्रदान करता है। हेल्थ इंडस्ट्री में गुणवत्ता के लिए उच्च मापदंड तैयार करने और आम लोगों को इसका फायदा पहुंचाना ही बोर्ड का उद्देश्य है।

Read More:-