चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में अतिक्रमण को लेकर शहर के तमाम क्षेत्र में कार्रवाई की जा रही है। पिछले दिनों गाय के बाड़े पर कार्रवाई के दौरान हिंदू संगठन और निगम आमने सामने हुआ था। उसके बाद एक बार फिर निगम का बुलडोजर 50 से अधिक दुकानों पर चला है। वहीं छोटी बड़ी दुकान मिलाकर कुल 70 दुकानों को हटाया गया।
राजेंद्र नगर स्थित रेत मंडी क्षेत्र में इंदौर विकास प्राधिकरण की स्कीम में लोगों द्वारा बड़े पैमाने पर अतिक्रमण किया गया था। यह मामला कोर्ट में चल रहा था, जिसमें आईडीए को जीत मिली। इसके बाद आईडीए ने नगर निगम से इस अतिक्रमण को हटाने का आग्रह किया। इंदौर विकास प्राधिकरण के मांग पर ही आज इंदौर की नगर निगम का रिमूवल दस्ता के द्वारा रेत मंडी क्षेत्र में बनी 70 से अधिक कच्ची पक्की दुकानों को हटाने का काम किया गया। निगम उपायुक्त लता अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि, इंदौर विकास प्राधिकरण की मांग के चलते इंदौर नगर निगम के द्वारा यह कार्रवाई की गई है। यह कार्रवाई नगर निगम की नहीं, बल्कि इंदौर विकास प्राधिकरण अतिक्रमण हटाने की मांग पर की गई थी।
MP में अपराधियों की शामत: अगले तीन महीने होगी ताबड़तोड़ कार्रवाई, SP देंगे कलेक्टर को रिपोर्ट
उन्होंने कहा कि, टीम के द्वारा गाय का बड़ा हटाने पर बजरंगियों ने हमला कर बहुत बुरी तरीके से निगम के अधिकारी कर्मचारियों को रोड पर दौड़ा-दौड़ा के पिटा था ल। उसके बाद आज इस कार्रवाई में किसी प्रकार की कोई विवाद की स्थिति नहीं बनी। क्योंकि पर्याप्त पुलिस बल हमारे साथ था। इस कारण हम 70 से अधिक दुकानें सुबह 6:00 बजे हटाने में कामयाब हुए।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक