राकेश चतुर्वेदी, भिंड/ सतीश दुबे, डबरा। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के खनन माफिया पर सख्त कार्रवाई के निर्देश के बाद प्रशासनिक अमला हरकत में आया। भिंड में प्रशासन ने खनन माफियाओं के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। माफियाओं द्वारा नदी से निकाले गए अवैध रेत को नदी में मिलाया गया। वहीं माफिया द्वारा बनाए गए रास्तों को जेसीबी मशीन से नष्ट किया गया है।
ग्वालियर के डबरा में भी प्रशासन ने रेत माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। रेत माफियाओं पर अंकुश लगाने प्रशासन की पिछोर कस्बे के केथोदा रेत घाट पर कार्रवाई की। SDM दिव्यांशु चौधरी, SDOP विवेक शर्मा, डबरा सिटी थाना प्रभारी यशवंत गोयल के नेतृत्व में SDRF टीम रेत घाट पहुंची।
पनडुब्बियों को जेसीबी मशीन से तोड़ा
सिंध नदी ने अवैध रूप से पनडुब्बी डालकर रेत निकाल रही 08 पनडुब्बियां और एक L&T मशीन जब्त की गई है। रेत कंपनी के द्वारा अवैध घाट चलाकर पनडुब्बियों से अवैध खनन किया जा रहा था। मुख्यमंत्री मोहन यादव के निर्देश के बाद प्रदेश में रेत माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। जब्त की गई पनडुब्बियों को जेसीबी मशीन से तोड़कर नष्ट किया जा रहा है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक