Rajasthan News: प्रदेश में एक ओर जहां राजस्थान पुलिस अपराधियों के खिलाफ लगातार एक्शन कर रही है। वहीं इस बीच पुलिस विभाग की छवि को धब्बा लगा है। जी हां जोधपुर में एसीबी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रिश्वतखोर एएसआई को रंगे हाथों पकड़ा है। इस मामले में एक एसएचओ की भी गिरफ्तारी की गई है।

एसीबी के एसीपी दुर्ग सिंह राजपुरोहित के अनुसार परिवादी ने शिकायत कि थी कि उसने पुलिस कमिश्नर रविदत्त गौड़ को एक परिवाद सौंपा था। जिसके बाद मामला सदर बाजार थाना पुलिस को सौंप दिया। इस बारे में जब परिवादी ने अधिकारी से बात की तो थाना अधिकारी ने उससे पांच लाख रुपए रिश्वत की मांग की। इसके बाद मामले की जांच एएसआई नंदकिशोर को दी गई। नंदकिशोर ने भी इसके लिए पांच लाख रुपए रिश्वत की मांग की। जिसके बाद परिवादी ने रिश्वत की शिकायत एसीबी से की।
मामले की शिकायत मिलते ही एसीबी ने जाल बिछाया और मोलभाव करने की सलाह दी। बात 3.50 लाख पर आ कर तय हुई। जब परिवादी साढ़े तीन लाख रुपए लेकर एएसआई नंदकिशोर के पास पहुंचा और रुपए देने लगा तभी एसीबी की टीम ने आरोपी एएसआई गिरफ्तार कर लिया.
एसीबी के एसीपी दुर्ग सिंह राजपुरोहित का कहना है कि इस मामले में एसएचओ की भूमिका भी सामने आ रही है। एएसआई ने व्हाट्सएप वीडियो कॉल के जरिए रिश्वत लेने के दौरान थाना अधिकारी से भी बात की जिसकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी उनके पास है। फिलहाल एसीबी अब आरोपी एएसआई से पूछताछ कर रही है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- होटल में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़, 6 युवक-युवतियां गिरफ्तार
- MP में समिति प्रबंधक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत: गेहूं खरीदी में गड़बड़ी के लगे थे आरोप, पूछताछ करने अपने साथ ले गई थी जांच टीम
- अस्पतालों और मोर्चरी में महिलाओ के शवों के साथ रेप, हाईकोर्ट ने मुर्दाघरों में CCTV कैमरे लगाने के दिए निर्देश
- MP में व्यापारी की गोली मारकर हत्या: वारदात के बाद सोने-चांदी से भरा बैग लूट ले गए बदमाश, इलाके में दहशत
- किडनैप युवती को सड़कों पर 1 घंटे घुमाया, लाइटर से जलाने की कोशिश की, फिर हाईवे पर छोड़कर भाग निकले आरोपी